Assembly elections: अरविंद केजरीवाल ने जन सहानुभूति अर्जित करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है पर सफल नहीं होंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अपने तीन सेनापतियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के थोड़ी देर बाद आया आम आदमी पार्टी के सुल्तान अरविंद केजरीवाल का मनीष सिसोदिया एवं आतिशी मार्लेना पर केस एवं गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पोस्ट उनकी राजनीतिक हताशा का प्रमाण है।
पिछले 20 दिनों में अरविंद केजरीवाल ने हमले का ड्रामा, महिला सम्मान भत्ता, पुजारी भत्ता, बिल माफी घोषणा जैसा हर दांव चल कर देख लिया पर फिर भी विधानसभा चुनाव में हार उनको साफ दिखाई दे रही है।
हताश होकर सोशल मीडिया का सहारा
5 जनवरी से जब से उनके शीशमहल बंगले को लेकर कैग रिपोर्ट से भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग की बात सामने आई है तब से अरविंद केजरीवाल सवालों से भाग रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक रूप से हताश अरविंद केजरीवाल ने जन सहानुभूति अर्जित करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है पर वह समझ लें दिल्ली वाले अब उनकी ओछी राजनीति के शिकार नही होंगे।
Madhya Pradesh: सागर में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार युवकाें की माैत, तीन की हालत गंभीर
सख्त शर्तों पर जमानत
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा वैसे अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार एवं टीम की भ्रष्टाचार की गाथाओं को भलीभांति जानते हैं, उन्होने पहले भी खुद अपनी सहित जिन-जिन साथियों की गिरफ्तारी की घोषणा की, वह सब भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गये और सख्त शर्तों पर उन्हे जमानत मिली। ऐसे में शायद अरविंद केजरीवाल को फिर दिख गया है की उनकी सरकार का कोई नया भ्रष्टाचार का मामला खुलने वाला है तो पहले से गिरफ्तारी की बदनामी और राजनीतिक हार से बचने के लिए नाटक प्रारम्भ कर दिया है।