लखीमपुर खीरी बवाल को भड़काने में क्या खालिस्तानी संगठन का हाथ है, इस तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि प्रदर्शनकारी की टी शर्ट पर भिंडरवाले की तस्वीर दिख रही है। सवाल ये भी पूछे जा रहे हैं कि क्या इसमें पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों ने कोई साजिश रची थी? इस तरह के सवालों के जवाब तलाशने जरुरी हैं।
लखीमपुर कांड में खालिस्तानी हाथ
लखीमपुर खीरी मामले में तमाम तरह के आरोपों के बीच एक नया एंगल सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी और पुलिस नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी किसी से फोन पर बात कर रहा है। उसके पास ही एक नीली पगड़ी बांधे एक व्यक्ति खड़ा है। उसकी सफेद टी-शर्ट पर खालिस्तान समर्थक जनरैल सिह भिंडरवाले की फोटो छपी है। इस टी-शर्ट के पीछे के हिस्से में खालिस्तानी नारा भी लिखा गया है। एक वीडियो में कुछ खालिस्तान समर्थक नारेबाजी कर कर रहे हैं।
https://twitter.com/i_srujana/status/1444860974851244035?s=20
दानवीर सिंह नामक एक यूजर ने भी इस बारे में टिप्पणी की है।
Lakhimpur Kheri farm bill protestor here is seen wearing a t-shirt bearing the image of terrorist Bhindranwale. This notorious terrorist with the help of Pakistan’s ISI had killed thousands of innocent in Punjab in the name of Khalistan in the 80s. #lakhimpurkhiri #Lakhimpur pic.twitter.com/riAzIEapqR
— Danvir Singh दानवीर सिंह (@danvir_chauhan) October 3, 2021
ये भी पढ़ें। लखीमपुर खीरी कांड में 8 लोगों की मौत! किसान अब इस बात पर अड़े
8 innocents have died till now in #lakhimpurkhiri. Important to deliver justice after an independent probe. Exemplary punishment is needed. The visuals from the spot are very disturbing. Shameful.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 3, 2021
वीडियो के साथ किए गए ऐसे कमेंट
इन वीडियो के साथ कमेंट भी किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर वे किसान थे, तो भिंडरवाले की तस्वीर और खालिस्तान की मांग वाली टी शर्ट पहने और हाथों में डंडे तथा ईंट के टुकड़े लेकर गाड़ियों पर हमले क्यों कर रहे थे?’
Join Our WhatsApp Communityलखीमपुर में किसानों का प्रदर्शन प्रदेश में अराजकता फैलाने का प्रयास था।
अगर वो किसान थे तो भिंडरावाले की तस्वीर और ख़ालिस्तान की माँग वाली टी शर्ट पहने हाथों में लाठी डंडे ईंट के टुकड़े लेकर गाड़ियों पर हमला क्यूँ कर रहे थे?? pic.twitter.com/TJ8aK6wZW2
— Shashi Kumar (@iShashiShekhar) October 3, 2021