केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्षी पार्टियों की तरफ से लाए गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपना मत रखते कहा कि कांग्रेस और विपक्षी इस अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बाद में पछताएंगे। आज भारत की छवि विश्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया भी मानती है कि मोदी जी पूरी दुनिया को नेतृत्व दे सकते हैं। विदेश में रहने वाले भारतीय लंबे समय तक भारत में मोदी जी नेतृत्व चाहते हैं। लेकिन ऐसे समय में विपक्ष यह प्रस्ताव लाएगा, इसका कारण समझना मुश्किल है। आप बेशक मोदी का विरोध करें, लेकिन जहां भारत आगे बढ़ रहा हो, वहां तो कम से कम ये खींचतान का काम ना करें। रिजिजू ने कहा कि इस पुरानी संसद में यह आखिरी अविश्वास प्रस्ताव होगा। इसके बाद हम नई संसद की इमारत में चले जाएंगे। इस तरह से यह एक ऐतिहासित अविश्वास प्रस्ताव है।
पहले उत्तर-पूर्व के सांसदों को देते थे कम समय
किरेन रिजिजू ने कहा कि पहले हम यूपीए सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते थे कि थोड़ा उत्तर-पूर्व राज्यों का भी ख्याल रखिये। लेकिन तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह जी ने कभी देश के उत्तर- पूर्व का दौरा नहीं किया, जबकि वे असम राज्य से ही राज्यसभा में पहुंचे थे। संसद में हमें कम संख्या का हवाले देते बोलने के लिए भी कम समय देते थे। लेकिन आज मैं अरुणाचल प्रदेश से आने वाला देश में केंद्रीय मंत्री हूं। 2014 के बाद मोदी जी के आने के बाद वहां कोई भी मिलिटेंट खड़ा नहीं हुआ। उग्रवाद में 81 फीसदी कमी आई, 97 फीसदी आम नागरिकों की जान जाने वाली घटनाओं में कमी आई है।
यह भी पढ़ें – यूपी विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे विधायक, पढ़ें नई नियमावली में क्या-क्या हैं प्रावधान
गलतफहमी ना फैलाए विपक्ष
उन्होंने कहा कि आप लोग उत्तर- पूर्व पर बोलने से पहले थोड़ा अध्ययन कर लीजिए। गलतफहमी फैलाने का काम मत करिये। आखिर हम सब इस सदन के सदस्य हैं। एनडीए के सभी मंत्री नार्थ-इस्ट का दौरा करते हैं । पीएम मोदी के आदेशानुसार । 66सालों में आपने ऐसा सोचा ही नहीं। लेकिन मोदी जी ने पूरे नार्थ-ईस्ट को नये विकास के क्षेत्र रूप में विकसित किया।
उत्तर-पूर्व के युवाओं के मुख्यधारा से जोड़ने युवा संगम
युवा संगम से अलग-अलग राज्यों के युवाओं को आपस में जोड़ने की मुहिम इसी सरकार में चल रहे हैं। आज नार्थ -ईस्ट के लोग गर्व से कहते हैं कि हम भारत के नागरिक हैं। पहले किसी सरकार ने उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल ही नहीं की । 1959 में जहां चीन ने कब्जा किया, उसी जगह तक आज भी चीन सीमित है।मेरे साथ अरुणाचल चलिए। मैं आपको सच्चाई दिखाउंगा । किरेन रिजिजू ने मोदी सरकार के पिछले 9 सालों में हुए विकास कार्यों का भी विस्तार से खाका खींचा।
यह भी पढ़ें – शरद पवार ने विधायक थॉमस को पार्टी की कार्यकारी समिति से हटाया
Join Our WhatsApp Community