भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 23 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन में उन पर हुआ हमला सरकार प्रायोजित था। इस मामले की शिकायत वे केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर करेंगे। किरीट सोमैया ने हमले के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया करवाई
किरीट सोमैया ने 24 अप्रैल को पत्रकारों से कहा कि उन्हें केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया करवाई है। इसके बाद भी उन पर खार पुलिस स्टेशन में हमला किया गया। इस हमले की उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायत में उनकी बात नहीं लिखी गई। इसलिए उन्होंने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया।
ये भी पढ़ें – अमरावती में शिवसेना नेता को मारी गोली, ये हो सकती है वजह
राज्य सरकार तथा पुलिस की एकतरफा कार्रवाई
किरीट सोमैया ने कहा कि इस हमले के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव राजीव कुमार से बात करके उन्हें घटना की जानकारी दी। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर राज्य सरकार तथा पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की शिकायत करेगा।