ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप ऋषि सुनक के नाम की घोषणा हो गई है। उनका निर्विरोध चयन हुआ है। 42 वर्षीय ऋषि सुनक सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री होंगे। इसके साथ ही हिंदू पंथ का पालन करनेवाले और पहले ब्रिटिश एशियन प्रधानमंत्री होंगे। वे उच्च शिक्षित हैं।
इन्फोसिस के संस्थापक परिवार से संबद्ध
ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे भारतीय कंपनी इंन्फोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक कुछ दिन पहले पत्नी अक्षता मूर्ति की वजह से विवादों में भी रहे थे।
सबसे बड़े भाई
ऋषि का जन्म 12 मई, 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनके डॉक्टर पिता और माता एक फार्मसी चलाते थे। वे तीन भाई बहन हैं। जिनमें ऋषि सबसे बड़े हैं। ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था। उनके पिता का जन्म केनिया और माता का जन्म तंजानिया में हुआ था।
ये भी पढ़ें – ब्रिटेन को मिला पहला हिंदू प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक के हाथों आई कमान
हैं उच्च शिक्षित
ऋषि सुनक ने विन्चेस्टर कॉलेज से विज्ञान संकाय में पढ़ाई की है। उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी में प्रवेश लिया और वहां से दर्शन शास्त्र और अर्थशास्त्र में शिक्षा ग्रहण की। वे स्टैनफोर्ड यूनीवर्सिटी से एमबीए हैं।
पहला पेशा
शिक्षा पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया। इसके बाद वे हेज फंड फर्म्स में भागीदार बने।