G-20 Summit: भारत मंडपम के स्वागत स्थल पर स्थापित किया गया कोणार्क चक्र, पीएम मोदी ने बाइडेन को बताया इसका महत्व

भारत की राजधानी नई दिल्ली में जी20 शिखर वार्ता की शुरुआत हो चुकी है।

266

G-20 सम्मेलन (G-20 Conference) आज राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों (Head of State) का स्वागत किया और G-20 में अफ्रीकी संघ (African Union) को शामिल करने की घोषणा की।

इस बीच स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- G-20 Summit: चीन के सरकारी मीडिया ने सतर्कता के साथ की भारत की प्रशंसा

पीएम ने बाइडेन को कोणार्क चक्र दिखाया
पीएम ने जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का हाथ हिलाकर स्वागत किया तो दोनों काफी खुश नजर आए। इसके बाद पीएम बाइडेन का हाथ पकड़कर मुड़े और अपने पीछे कोणार्क चक्र की तस्वीर दिखाई। इसके बाद प्रधानमंत्री बाइडेन को कोणार्क चक्र के बारे में समझाते दिखे। मोदी को इसके गोल आकार की ओर इशारा करते हुए और अंदर की छड़ियों के बारे में बात करते देखा गया।

बाइडेन ने महत्व सीखा
शनिवार को पीएम मोदी ने भारत मंडपम में दुनिया भर से आए नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो पीएम मोदी ने उन्हें कोणार्क चक्र का महत्व भी बताया। बाइडेन भी पीएम मोदी की बात ध्यान से सुनते नजर आए।

कोणार्क चक्र इसलिए है खास
कोणार्क चक्र (जी20 कोणार्क चक्र) हमारी प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है। चक्र का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल के दौरान किया गया था। इस चक्र को भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सभी ने देखा होगा और यह भारत के प्राचीन ज्ञान, उन्नत सभ्यता और स्थापत्य उत्कृष्टता का प्रतीक है।

घूमता हुआ कोणार्क चक्र कालचक्र के साथ-साथ देश की प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है। इसे लोकतंत्र के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में प्रदर्शित किया जाता है, जो लोकतांत्रिक आदर्शों के लचीलेपन और समाज में प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

देखें यह वीडियो- G-20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे दिल्ली, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.