पूर्व कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई होंगे भाजपा में शामिल? इस कारण जोरों पर चर्चा

अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है अमित शाह हो जाना। कुलदीप बिश्नोई ने एक के बाद एक कई ट्वीट भाजपा को लेकर किए।

109

हरियाणा कांग्रेस के बागी नेता कुलदीप बिश्नोई ने 10 जुलाई की सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करके प्रदेश में नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया है। कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं।

कौन हैं कुलदीप विश्नोई?
कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के बेटे हैं। वह पहले भी भाजपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं। अब दूसरी बार फिर से वह भाजपा के साथ जाने को तैयार हैं। राज्य सभा चुनाव के दौरान भी कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन के खिलाफ वोट किया था। इसके बाद से ही वह कांग्रेस के विरोध में चल रहे थे। कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कई दिनों से अटकलें जारी थी। इस पर विराम लगाते हुए 10 जुलाई को वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले।

मुलाकात से पहले किया ट्वीट
इस मुलाकात से पहले उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि फिर से प्रयास करने से मत घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी। नड्डा के मुलाकात की फोटो को ट्वीट करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने लिखा कि नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ। उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मीलों अलग दिखाता है। उनकी अध्यक्षता में भाजपा ने देश में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।

मुलाकात के बात कही ये बात
इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि अमित शाह से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी। एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया। भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है।

इन शब्दों में की शाह की सराहना
अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है अमित शाह हो जाना। कुलदीप बिश्नोई ने एक के बाद एक कई ट्वीट भाजपा को लेकर किए। इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर से राजीव गांधी, राहुल गांधी समेत दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के फोटो हटा दिए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.