भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के बागी नेता कुलदीप बिश्नोई ने 24 जुलाई को दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ठक्कर तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। दो सप्ताह में यह दूसरी मुलाकात है। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से दूर हो चुके हैं लेकिन अभी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं।
दरअसल, कुलदीप बिश्नोई ने पहले राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में वोट डाला था। राष्ट्रपति चुनाव में भी कुलदीप बिश्नोई भाजपा उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है। ऐसे में कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कई दिन से अटकलों का दौर चल रहा है।
ये भी पढ़ें – सोलापुरः रोडवेज बस पलटी, 20 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर
मुलाकात को लेकर बिश्नोई ने कही ये बात
24 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में थे। जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई ने पहले मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। करीब 20 मिनट चली मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने केवल इतना ही कहा कि वह अपने हलके की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे। हलके में कई काम ऐसे हैं, जिन्हें समय रहते पूरा करवाना जरूरी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद बिश्नोई ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। अलबत्ता एक बार फिर से उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं।