Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच फिर आया कुमारी शैलजा का बयान, जानें क्या कहा

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने सीएम पद के चेहरे को लेकर बयान दिया है।

37

कांग्रेस (Congress) की सांसद कुमारी शैलजा (MP Kumari Selja) ने कांग्रेस पार्टी आला कमान को ब्लैकमेल (Blackmail) करना शुरू कर दिया है। हरियाणा (Haryana) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) की वह प्रबल दावेदार हैं। यह कहकर कुमारी शैलजा ने कांग्रेस आलाकमान पर दबाव डालने के लिए सारे तरीके आजमा रही है। किसी भी कीमत पर वह मुख्यमंत्री बनना चाहती है। टिकटों के बंटवारे में अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में असफल रहने के बाद कुमारी शैलजा कोप भवन में चली गई थी। कई दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री पद का आलाप फिर शुरू कर दिया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दे रही है खुली चुनौती
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों को सबसे अधिक टिकट मिले हैं। कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने समर्थकों को टिकट दिलाने में असफल हो गए हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पहली लड़ाई हारने के बाद कुमारी शैलजा ने अब दबाव बनाने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को खुली चुनौती दे डाली है कि कांग्रेस उनको दरकिनार नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें – NIA-ATS Raids: एनआईए और एटीएस ने 5 राज्यों में 22 जगहों पर की छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले में रेड

क्या कांग्रेस शैलजा की ब्लैकमेलिंग से सहमत होगी?
दरअसल, कुमारी शैलजा कांग्रेस के 2005 के इतिहास को याद दिलाना चाहती है जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार थे। लेकिन कांग्रेस आला कमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया था। कुमारी शैलजा यह कहकर ही अपने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी दिख रही है।

अशोक तंवर बिगाड़ेंगे कुमारी शैलजा का खेल
आया राम, गया राम की राजनीति से मशहूर हरियाणा की राजनीति में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व सांसद अशोक तंवर दलित नेता है। लेकिन समझा जा रहा है कि अशोक तंवर ने भाजपा इसलिए छोड़ी है कि वह कुमारी शैलजा का खेल बिगाड़ सके। ‌देखना है कि पहले कांग्रेस कितनी सीटें जीत पाएगी? या फिर कुमारी शैलजा के मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने बनकर रह जाएंगे?।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.