मुंबई। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में कब कौन, किससे नाराज हो जाए, इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। नाराजगी का ड्रामा इस सरकार में चलता ही रहता है। इंदू मिल में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक नींव पूजन के मामले में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। इसमें मंत्रियों और नेताओं की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि आखिर में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पूर्व निर्धारित यह कार्यक्रम रद्द कर देना पड़ा। कार्यक्रम रद्द हुआ तो हुआ, इसके आयोजन की अगली तारीख की घोषणा भी नहीं की गई।उद्धव ठाकरे के हाथों शुक्रवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे डॉ. बाबासाहब स्मारक प्रतिमा का नींव पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देर से दिये जाने के कारण कई मंत्री नाराज थे। इसके लिए मात्र 16 महानुभावों को आमंत्रित किया गया था। इनमें बाबासाहेब आंबेडकर के परपोते आनंदराज आंबेडकर और प्रकाश आंबेडकर के आलावा दोनों सभागृह के नेताओं के साथ आंबेडकरी विचारधारा के नेता के नाम शामिल नहीं थे, जबकि मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी तक नहीं थी। इसमें भी इंदू मिल में बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के लिए आंदोलन छेड़नेवाले प्रमुख नेता आनंदराज आंबेडकर को अंतिम समय में आमंत्रित किया गया था। इस वजह से नेताओं और मंत्रियों की नाराजगी तथा प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
पुणे में थे अजीत पवार
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी काफी देर से निमंत्रण भेजा गया था। इस वजह से वे इस कार्यक्रम से अनजान बनते हुए पुणे में संततुकाराम मेट्रो स्टेशन का मुआयना करने चले गए । वहां उन्होंने संत तुकाराम नगर से पिंपरी तक मेट्रो में यात्रा भी की।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा-
इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इंदू मील बाबासाहब स्मारक को लेकर कोई राजनीति न करे, बहुत जल्द ही यह कार्यक्रम होगा।
Join Our WhatsApp Community