उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हो रहीं पांच सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को कुल 14 नामांकन दाखिल हुए। अब तक पांचों सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। 11 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को नामांकन करने वालों में प्रमुख रुप से गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक सीट के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार करुणाकांत रहे।
कानपुर खण्ड स्नातक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरुण पाठक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक से भाजपा के डा0 जयपाल सिंह व्यस्त एवं सपा के शिवप्रताप सिंह ने पर्चा दाखिल किया।
वहीं इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम चंद्र यादव ने नामांकन किया। इसके अलावा बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक क्षेत्र से भारतीय कृषक दल के सुशील दीक्षित और आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने विभिन्न सीटों के लिए पर्चा भरा।
पांच सीटों के लिए चुनाव
विधान परिषद के तीन खण्ड स्नातक और दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तिथि 12 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 13 जनवरी को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। मतदान 30 जनवरी को प्रातः आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक होंगे और दो फरवरी को मतों की गणना होगी। इन सीटों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है।