Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी के संभावित उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट पर कौन होगा उम्मीदवार?

अजित पवार बारामती से और नवाब मलिक शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से अपने ही परिवार की सना मलिक को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

130

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) की घोषणा के बाद अब हर कोई उम्मीदवारों (Candidates) के नाम को लेकर उत्सुक है। सभी पार्टियां कह रही हैं कि महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) और महायुति (Mahayuti) के बीच सीट बंटवारे (Seat Sharing) पर चर्चा अंतिम चरण में है और अगले 2 से 3 दिनों में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी। उधर, राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने भी अपनी मनसे के सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वंचित बहुजन अघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) ने भी अब तक 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अजित पवार की पार्टी राकांपा (NCP) के 41 विधायकों की संभावित सूची सामने आ गई है।

इस लिस्ट में कहा जा रहा है कि अजित पवार बारामती से और नवाब मलिक शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। नवाब मलिक ने अनुशक्ति नगर विधानसभा सीट से अपने ही परिवार की सना मलिक को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, जहां से नवाब मलिक खुद विधायक हैं। अजित पवार सुलभा खोडके और हीरामन खोसकर को भी मैदान में उतार रहे हैं, जो कांग्रेस से राकांपा अजित पवार गुट में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें – Baba Siddique: हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हमलावरों के मोबाइल में मिली जीशान सिद्दीकी की फोटो

अजित पवार की एनसीपी के 41 संभावित उम्मीदवार
1. अजित पवार – बारामती
2. छगन भुजबल – येवला
3. हसन मुश्रीफ – कागल
4. धनंजय मुंडे – परली
5. नरहरि जिरवाल – डिंडोरी
6. अनिल पाटिल – अमलनेर
7. राजू कारेमोर – तुमसर
8. मनोहर चंद्रिकापुरे – अर्जुनी मोरगांव
9. धर्मराव बाबा अत्राम – अहेरी
10. इंद्रनील नाइक – पुसद
11. चंद्रकांत नवघरे – वसमत
12. नितिन पवार – कलवान
13. माणिकराव कोकाटे – सिन्नर
14. दिलीप बुनकर – निफाड
15. सरोज अहिरे – देवलाली
16. दौलत डकैती- शाहपुर
17. अदिति तटकरे – श्रीवर्धन
18. संजय बंसोड – उदगीर
19. अतुल बेंके – जुन्नर
20. दिलीप वलसे पाटिल – अंबेगांव
21. दिलीप मोहिते – ग्राम – आलंदी
22. दत्तात्रय भरणे – इंदापुर
23. यशवन्त माने – मोहोल
24. सुनील शेलके – मावल
25. मकरंद पाटिल – वाई
26. शेखर निकम – चिपलून
27. अन्ना बनसोडे – पिंपरी
28. सुनील टिंगरे – वडगांव शेरी
29. राजेश पाटिल – चांदगढ़
30. चेतन तुपे – हडपसर
31. किरण लाहमटे – अकोले
32. संजय शिंदे – करमाला
33. देवेन्द्र भुयार – मोर्शी
34. आशुतोष काले – कोपरगांव
35. संग्राम जगताप – अहमदनगर शहर
36. जयसिंह सोलंके- माजलगांव
37. बाबासाहेब पाटिल – अहमदपुर
38. सना मलिक – अणुशक्ति नगर
39. नवाब मलिक – शिवाजीनगर मानखुर्द
40. सुलभा खोडके – अमरावती शहर
41. हिरामन खोसकर – इगतपुरी

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.