Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का 28 जनवरी को बंगाल दौरा होने जा रहा है। इससे पहले 29 दिसंबर को उन्होंने कोलकाता (Kolkata) के विक्टोरिया हाउस के पास भाजपा के बड़े सम्मेलन को संबोधित किया था।
महामिलन मठ का करेंगे दौरा
बंगाल भाजपा सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह का विमान 28 जनवरी रात 9:55 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहां से वह सीधे न्यू टाउन के अपने होटल जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी के सबसे पहले उत्तर 24 परगना के बारानगर स्थित महामिलन मठ जाएंगे। वहां मूर्ति दर्शन और नाम संकीर्तन में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे तक महामिलन मठ से निकल कर वापस होटल चले जायेंगे। वहां बंगाल भाजपा नेतृत्व के साथ एक घंटे की विशेष बैठक होनी है। इसके बाद शाह दोपहर करीब दो बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:55 बजे पूर्वी मेदिनीपुर के मेकेदार इस्कॉन मैदान हेलीपैड ग्राउंड पर पहुंचेगे।
LOK SABHA ELECTIONS 2024: भाजपा अध्यक्ष ने इन राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त
मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल का प्रभारी नियुक्त
शाह दोपहर तीन बजे से चार बजे तक मेचेदा में जनसभा करेंगे। वहां से कोलकाता एयरपोर्ट होते हुए वापस अपने होटल लौटेंगे। इसके बाद साइंस सिटी ऑडिटोरियम में शाम 6:15 बजे पार्टी सम्मेलन है जहां वह पार्टी नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। गौरतलब है कि 27 जनवरी को पार्टी की ओर से देशभर के 23 राज्यों के लिए केंद्रीय प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
42 में 35 सीटों पर जीत का लक्ष्य
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही झारखंड की दिग्गज भाजपा नेता आशा लकड़ा और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके पहले अमित शाह जब बंगाल आए थे तो उन्होंने पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से कम से कम 35 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य दिया।