Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कांग्रेस (Congress) के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मालदा जिले में पदयात्रा के बाद अपने संबोधन में ममता ने कहा कि केवल मालदा में कांग्रेस को हमने (तृणमूल कांग्रेस ने) दो सीटें दी थी लेकिन कांग्रेस और मांग रही थी। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा बिहार से एक बार फिर मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है। मालदा दक्षिण में कांग्रेस की केवल एक जीती हुई सीट है।
कांग्रेस पर हमलावर
ममता ने कहा कि केवल एक जिले में हम कांग्रेस को इतनी सीट देने के लिए तैयार थे लेकिन पार्टी और सीटें मांग रही थी। राहुल गांधी के बंगाल में प्रवेश करते समय सीएम का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं राजनीति करने के लिए कम आती हूं लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरू कर देते हैं।
Toshakhana Case: इमरान और उनकी पत्नी को 14 साल की सजा, जानें क्या है मामला
अकेले चुनाव लड़ेगी ममता
ममता बनर्जी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अगर कोई हरा सकता है तो वह तृणमूल कांग्रेस है। भाजपा के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ती रही हूं और अकेले लड़ती रहूंगी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि बंगाल में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।