LOK SABHA ELECTIONS 2024: भाजपा अध्यक्ष ने इन राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभार दिया गया है। सांसद बिपलब देव को हिमाचल प्रदेश, झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेई, कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल और सुधाकर रेड्डी का नाम तय किया गया है।

182
File Photo

LOK SABHA ELECTIONS 2024: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के मद्देनजर 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी होंगे। बिहार में सियासी उठा पठक के बीच विनोद तावडे (Vinod Tawde) को प्रभारी और सांसद दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे प्रभारी और अमित मालवीय और आशा लकड़ा सह प्रभारी होंगे।

प्रकाश जावड़ेकर को केरल
प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभार दिया गया है। सांसद बिपलब देव को हिमाचल प्रदेश, झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेई, कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल और सुधाकर रेड्डी का नाम तय किया गया है। तरुण चुघ को जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा मध्य प्रदेश में डॉक्टर महेंद्र सिंह और सहयोगी के तौर पर सतीश उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है।

आशीष सूद को गोवा का प्रभार
विजय रुपाणी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभार मिला है। पंजाब में सहयोगी के तौर पर नरेंद्र सिंह होंगे। तमिलनाडु में अरविंद मेनन प्रभारी, सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी और उत्तराखंड दुष्यंत कुमार गौतम प्रभारी होंगे। आशीष सूद को गोवा का प्रभार दिया गया है। विजय रुपानी को चंडीगढ़ और पुरनेश मोदी और दुष्यंत पटेल को दमन एवं दीव का प्रभार मिला है ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.