Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तैयार करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मंथन तेज हो चला है। इसी सिलसिले में भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarters) में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक (High level meeting) हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव, सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी के साथ सभी मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
23 को जेपी नड्डा करेंगे संबोधित
दो दिन चलने वाली इस बैठक के समापन में शनिवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी का फोकस मोदी सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है, जिससे आगामी चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिले।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश
इसके साथ बैठक में पार्टी के अलग-अलग मोर्चा और राज्य इकाइयों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए निर्देश दिए जाएंगे। बाल वीर दिवस और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) की तैयारी पर भी चर्चा संभव है।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – जयपुर, दिल्ली और यूपी में Bomb Blast के मैसेज से अलर्ट मोड पर पुलिस, जांच में हुआ ये खुलासा
Join Our WhatsApp Community