Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 20 मई (सोमवार) शाम पटना (Patna) पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेन्द्र नगर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के परिजन से मुलाकात की। यहां सुशील मोदी को श्रद्धांजलि (Tribute to Sushil Modi) देने के बाद पीएम भाजपा कार्यालय के लिए निकल गये।
प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वह भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। मोदी के भाजपा कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
पीएम श्री @narendramodi ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के विकास में अविस्मरणीय योगदान करने वाले, दिवंगत सुशील कुमार मोदी जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। pic.twitter.com/4gsyPwsCwE
— BJP (@BJP4India) May 20, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: “चुनाव के बाद राहुल गांधी को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा”- अमित शाह का तंज
पहली बार भाजपा कार्यालय में है पीएम की बैठक
पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बिहार भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रबंधन समिति की बैठक में पीएम मोदी पांच चरण के संपन्न हो चुके चुनाव का फीडबैक ले सकते हैं और अगले दो चरण के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी चुनावी टिप्स देंगे। इस दौरान 21 मई को भी पीएम का कार्यक्रम रखा गया है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: कंगना रनौत मामले में चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, जानें क्या है कांग्रेस पर आरोप
कल सीवान और मोतिहारी में करेंगे जनसभा
प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को वह सीवान में एनडीए से जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community