Lok Sabha: लोकसभा में बजट सत्र का प्रथम चरण आज पूरा हो गया और कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ने सत्र के प्रथम भाग को उत्पादक बताया और सभी से आगे भी सहयोग की अपेक्षा की। प्रथम भाग के अंतिम दिन 13 फरवरी को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट पेश की गयी। आयकर विधेयक भी पेश किया गया। दूसरा चरण 10 मार्च 2025 से शुरू होगा।
112 प्रतिशत रही उत्पादकता
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही के पूरा होने पर सदन को अवगत कराया कि इस भाग की उत्पादकता 112 प्रतिशत रही। सदन ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 17 घंटे 23 मिनट की सार्थक चर्चा की। इसमें 173 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यवाही देर रात्रि तक भी चली। वहीं बजट पर 16 घंटे 13 मिनट चर्चा हुई। इसमें 170 सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने अपेक्षा जताई की आगे भी सदस्य सहयोग करते रहेंगे।
Champions Trophy: क्या टीम इंडिया के साथ जा सकता है खिलाड़ियों का परिवार? जानें BCCI ने क्या कहा
जेपीसी की रिपोर्ट को पेश करने के दौरान विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में 13 फरवरी को जेपीसी की रिपोर्ट को पेश करने के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष ने आपत्ति जताई कि उनके कई साथियों के असहमति नोट को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में जिन भी विषयों को उनके समक्ष उठाया गया है उसे रिपोर्ट के एनेक्सचर (अनुलग्नक) में शामिल किया गया है। हालांकि विपक्ष ने इस मुद्दे पर सांकेतिक बाहिर्गमन किया।