Aam Aadmi Party: पाकिस्तान के नेता चौधरी फवाद हुसैन के अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल देश के आतंकवादी संगठनों, प्रतिबंधित संगठनों और देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं और उनकी राजनीति में विदेशी फंडिंग का बहुत बड़ा योगदान है।
इशारे-इशारे में आप पर गंभीर आरोप
25 मई को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से बातचीत में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर अगर देश के दुश्मन माने जाने वाले पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है तो आप समझ सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के संबंध कहां कहां तक है।
फवाद चौधरी का ट्वीट कोई इत्तेफाक नहीं
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चौधरी फवाद हुसैन का आज ट्वीट आना कोई इत्तेफाक नहीं है, क्योंकि पांच चरण के चुनाव बीतने से पहले कोई ट्वीट पाकिस्तान से नहीं आया लेकिन आज छठे चरण का चुनाव आया है, यानी जब अरविंद केजरीवाल का चुनाव आया है तब अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पाकिस्तान से आया ट्वीट बहुत कुछ बयां कर रहा है। यह एक सीधा इशारा है समुदाय विशेष को केजरीवाल पार्टी को वोट डालने के लिए।
Pune hit and run case: 28 मई तक पुलिस हिरासत में नाबालिग आरोपी के दादा, ये है आरोप
11 मई को भी किया था ट्वीट
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है, जब पाकिस्तान केजरीवाल के ट्वीट पर कुछ कमेंट कर रहा है। इससे पहले भी 11 मई को केजरीवाल की जेल से जमानत पर रिहाई होने पर भी फवाद हुसैन ने समर्थन ट्वीट किया था । उन्होंने कहा कि अब इस पूरे मामले पर केजरीवाल चाहे जितनी सफाई दें लेकिन दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि दिल्ली की सरकार में देश के दुश्मन बैठे हुए हैं। आज लोकसभा चुनाव में दिल्ली के अंदर केजरीवाल की जमीन खिसक चुकी है, इसलिए अब पाकिस्तान के माध्यम से एक समुदाय का समर्थन पाना चाहते हैं।