Bengal Politics: लोकसभा चुनाव में अकेले चलेंगी ममता, तृणमूल कांग्रेस ने सभी उम्मीदवार किए घोषित

इस बार कई सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। इसमें प्रमुख नाम बैरकपुर से मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह का है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने तृणमूल की सदस्यता ली थी। इसके अलावा बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है।

180

Bengal Politics: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा (candidates announcement) कर दी है। कोलकाता (Kolkata) के ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा के दौरान पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

इस बार कई सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। इसमें प्रमुख नाम बैरकपुर से मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह का है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने तृणमूल की सदस्यता ली थी। इसके अलावा बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है। एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती जो जादवपुर से सांसद रही हैं, उन्हें भी टिकट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों ने शुरू किया ‘रेल रोको’ आंदोलन, इन मार्गों पर दिखा असर

ये हैं तृणमूल के उम्मीदवार

कोलकाता उत्तर – सुदीप बनर्जी

कोलकाता दक्षिण – माला राय

हावड़ा – प्रसून बनर्जी

डायमण्ड हार्बर – अभिषेक बनर्जी

दमदम – प्रो. सौगत राय

श्रीरामपुर – कल्याण बनर्जी

हुगली – रचना बनर्जी

बैरकपुर – पार्थ भौमिक

बारासात – डॉ. काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग – मिताली बाग

यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: शेख शाहजहां को न्यायालय ने दिया बड़ा झटका, ‘इतने’ दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा

घाटाल – अभिनेता देव

मिदनापुर – जून मालिया

बांकुड़ा – अरूप चक्रवर्ती

बर्दवान पूर्व – डॉ. शर्मिला सरकार

आसनसोल – शत्रुघ्न सिन्हा

बर्दवान दुर्गापुर – कीर्ति आजाद

वीरभूम – शताब्दी राय

तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य

बसीरहाट – हाजी नुरुल इसलाम

मथुरापुर – बापी हालदार

अलीपुरद्वार – प्रकाश चिक बराइक

दार्जिलिंग – गोपाल लामा

रायगंज – कृष्ण कुमार कल्याणी

बालुरघाट – विप्लव मित्र

मालदह उत्तर – प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस)

मालदह दक्षिण – शाहनवाज रेहान

जंगीपुर – खलीलुर रहमान

बरहमपुर – युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

मुर्शिदाबाद – अबू ताहेर खान

कृष्णानगर – महुआ मोइत्रा

राणाघाट – मुकुटमणि अधिकारी

बनगांव – विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी – निर्मलचन्द्र राय

कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया

विष्णुपुर – सुजाता मण्डल खां

यह वीडियो भी देखें- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.