B J P ने लोस चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषित, जानिये किसे दी गई क्या जिम्मेदारी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है।

157

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (B J P) ने लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा(State Election Management Committee announced) कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट(State President Mahendra Bhatt) की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी(Party officials responsible for 38 departments) दी गई है, जिसमें घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विशेष संपर्क अभियान समिति के संयोजक मदन कौशिक तथा चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल को बनाया गया है।

इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
-प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने 23 फरवरी को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से बनी इस समिति में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और सह संयोजक आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख के रूप में संजय गुप्ता और सह प्रमुख जयवर्धन कांडपाल, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख के रूप में राजेंद्र ढिल्लों और सह प्रमुख खीमा शर्मा, विज्ञापन अभियान विभाग में प्रमुख विपिन कैंथोला और सह प्रमुख दिलीप कंडारी, दीप कोश्यारी, घोषणा पत्र विभाग में प्रमुख त्रिवेंद्र सिंह रावत और सह प्रमुख बलवंत सिंह भौर्याल, दीप्ति रावत एवं राज्य सभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, आरोप पत्र विभाग में प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान और सह प्रमुख नेहा जोशी जिम्मेदारी देखेंगी।

-विशेष संपर्क विभाग के संयोजक मदन कौशिक सह संयोजक विजय बहुगुणा, डॉक्टर आर के जैन, प्रदीप बिष्ट, चुनाव कार्यालय प्रमुख केदार जोशी, कॉल सेंटर प्रमुख विशाल गुप्ता, कार्यालय प्रबंधन हरीश डोरा, अतिथि विभाग सौरभ थोपलियाल को जिम्मेदारी मिली है। चुनाव प्रबंधन समिति के मीडिया विभाग में प्रमुख की जिम्मेदारी मनवीर चौहान संभालेंगे जिनके साथ सह प्रमुख के रूप में राजेंद्र नेगी, चंदन बिष्ट, मानिक निधि शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।

-मीडिया संपर्क प्रमुख सुरेश जोशी एवं सह प्रमुख कुंवर जपेंद्र एवं सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान विभाग के प्रमुख नवीन ठाकुर एवं सह प्रमुख करुण दत्ता,गंधार अग्रवाल के साथ डिजिटल विभाग प्रमुख अजीत नेगी को बनाया गया है।

-इसी तरह साहित्य सामग्री निर्माण मीरा रतूड़ी एवं विनोद सुयाल,साहित्य छपवाना प्रमुख डॉक्टर देवेंद्र भसीन, प्रचार सामग्री कौस्तुभानंद जोशी, वाहन प्रमुख अनिल गुप्ता और बलजीत सोनी, प्रवास प्रमुख अनिल गोयल एवं सीताराम भट्ट, वीरेंद्र बिष्ट वीडियो वैन श्याम अग्रवाल, संसाधन प्रमुख डॉक्टर धन सिंह रावत, हिसाब किताब प्रमुख पुनीत मित्तल, आंकड़े प्रमुख राजेंद्र बिष्ट, प्रालेखिकरण एवं दस्तावेजीकरण अजेंद्र अजय, संस्कृति राजेंद्र रावत और नुपुर गुप्ता, प्रवासी कार्यकर्ता राजीव तलवार काम देखेंगे।

Firozabad: हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक रील बनाने वालों सावधान, भुगतना पड़ सकता है किए की सजा

-महिला अभियान आशा नौटियाल, युवा अभियान शशांक रावत, एससी अभियान समीर आर्य, एसटी अभियान राकेश राणा, झुग्गी झोपड़ी अभियान डॉक्टर महेंद्र कश्यप, सामाजिक संपर्क राकेश गिरी, लाभार्थी अभियान प्रमुख ज्योति प्रसाद गैरोला, बूथ कार्य प्रमुख आदित्य कोठारी, भाषण बिंदु प्रमुख डॉक्टर देवेंद्र भसीन, विस्तारक योजना प्रमुख कुंदन परिहार और सह ऋषि कण्डपाल को बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.