B J P के पास नीति, नेता, नीयत, समर्पण, सीपी जोशी ने गिनाई भारतीय जनता पार्टी की ताकत

भाजपा नेता जोशी ने कहा कि देश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है, मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

159

B J P के पास नीति, नेता, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव है जबकि दूसरे राजनीतिक दल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गए है जिनके पास ना नीति है, ना नेता है, ना नीयत, ना कार्यकर्ता है और ना कार्यक्रम है।

यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने 9 मार्च को मातृकुंडिया, सोमेश्वर महादेव तालाब कपासन, पंचायत समिति परिसर भूपालसागर और सेमलिया महादेव मंदिर सुरपुर में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही। जोशी ने कहा कि देश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है, मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

 नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीए बनाना हैः जोशी
जोशी ने आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन के प्रेम और आशीर्वाद ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को 2014 और 2019 में देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में आपके बीच भेजा है। जनता से मिल रहे प्रेम और उत्साह को देखकर विश्वास हो गया है कि सबके मन में सिर्फ एक ही बात है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की सभी सीटों पर रिकॉर्ड बहुमत से कमल खिलाना है।

Drugs तस्करी का मास्टरमाइंड फिल्म प्रोड्यूसर गिरफ्तार! जानिये, कहां तक फैला था जाफर सादिक का जाल

पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण
उन्होंने सुरपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बैच प्रथम के अंर्तगत स्वीकृत बेचड नदी पर 920.35 लाख रूपये के पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस दौरान प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला अध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट, जिला प्रमुख भूपेन्द्र सिंह बडोली सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आमजन की उपस्थिति रही।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.