West Bengal: दिलीप घोष के काफिले पर हमला, भाजपा नेता ने लगाया यह आरोप

पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के कार्यकर्ताओं पर लगा है।

325

West Bengal: पूर्व बर्दवान के मोंटेश्वर में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष(BJP candidate Dilip Ghosh) के काफिले पर हमला(attack on convoy) हुआ है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल(ruling party Trinamool) के कार्यकर्ताओं पर लगा है। दिलीप की सुरक्षा कार में तोड़फोड़(car vandalism) की गई है। एक कार का शीशा पूरी तरह टूट गया( car glass was completely broken) है। इस घटना पर चुनाव आयोग(Election Commission) पहले ही रिपोर्ट तलब कर चुका है।

दिलीप घोष का आरोप
दिलीप के काफिले पर हमले के बाद मोंटेश्वर में माहौल गरमा गया। इलाके में तृणमूल के कई कार्यकर्ता जमा हो गये। कई लोग कार के आगे सो गए। दिलीप खुद बाहर खड़ा था। उन्होंने कहा कि हमारे एजेंटों को सुबह से ही बूथ में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। अब मेरी कार को नहीं जाने दे रहे हैं। इसकी वजह है कि यहां बगल में एक हिंदू बहुल इलाका है जहां किसी को भी मतदान करने के लिए नहीं निकलने दिया जा रहा है। पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रहती है।

Swati Maliwal: अरविंद केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप, स्वाति मालीवाल की शिकायत पर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

सुरक्षा गार्ड घायल
दिलीप के एक सुरक्षा गार्ड ने तृणमूल कार्यकर्ता को मारा। उसकी नाक फट गयी। इसके बाद तनाव बढ़ गया है। झड़प में दिलीप का सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.