Uttarakhand में मुख्य निर्वाचन अधिकारी(Chief Electoral Officer) ने 17 फरवरी को बैठक लेते हुए हर चेक पोस्ट(check post) पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा(cctv camera) स्थापित करने और हथियार लाइसेंस धारकों की सूची(List of arms license holders) का पुनरीक्षण कर सत्यापन करने के निर्देश दिये हैं।
सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में 17 फरवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने निर्वाचन के दौरान प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस बल एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में पुलिस मुख्यालय, आबकारी विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
तैयारी करने के निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियां समय से कर ली जाएं। जनपद वार पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती के संबंध में विस्तृत होमवर्क कर लिया जाए।
सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस की व्यवस्था के निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इंटर स्टेट मॉनिटरिंग और इंटर डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग का भी फुल प्रूफ प्लान तैयार कर प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश देते हुए हर चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस की व्यवस्था हो। इसके अतिरिक्त पुलिस और आबकारी विभाग के सर्विलांस और चेक पोस्ट अलग-अलग स्थानों पर स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।
हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर की सूची तैयार करें-
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने में समस्त जनपदों से जारी हथियार लाइसेंस धारकों की सूची का पुनरीक्षण कर उनका सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को विभिन्न जनपदों में हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने पुलिस विभाग से ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रीय पुलिस बलों के कैंप के लिए प्रस्तावित स्थलों पर मूलभूत व्यवस्थाओं के पहले से स्थलीय निरीक्षण कर समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान में प्रवर्तन गतिविधियों में लगे सभी नोडल एजेंसियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को चुनावों को देखते हुए अवैध शराब का भंडारण और तस्करी करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
-पुलिस विभाग की ओर से बैठक में बताया गया कि प्रदेश में जनपद वार पुलिस बल की तैनाती, केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, संवेदनशील स्थानों और प्रवर्तन संबंधित एक्शन प्लान तैयार कर दिया गया है। बैठक में आबकारी विभाग ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए प्रवर्तन एवं मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिसमें 24 घंटे प्रत्येक जनपद की मॉनिटरिंग की जा रही है।
-बैठक में पुलिस निर्वाचन स्टेट नोडल अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. निलेश आनंद भरणे, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे, उप पुलिस महानिरीक्षक पी. रेणुका देवी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह समेत आबकारी विभाग व अन्य विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
Join Our WhatsApp Community