Election Commission ने बंगाल के ‘इतने’ लोकसभा क्षेत्रों को घोषित किया संवेदनशील

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है ताकि चुनाव में धन बल के इस्तेमाल को रोका जा सके।

136
Election-Commission-Clarifies-About-Loksabha-Election

Election Commission  ने राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों को ”आर्थिक रूप से संवेदनशील”(Six Lok Sabha constituencies declared economically sensitive) घोषित किया है। आयोग ने केंद्र और राज्यों की 22 जांच एजेंसियों(22 investigating agencies of center and states) को उन इलाकों पर निगरानी रखने को कहा है। आयोग की ”वित्तीय रूप से संवेदनशील” केंद्रों की सूची में दार्जिलिंग, मालदा उत्तर और दक्षिण, आसनसोल, बनगांव और कोलकाता उत्तर शामिल( List includes Darjeeling, Malda North and South, Asansol, Bangaon and Kolkata North) हैं।

आयोग सूत्रों के मुताबिक पिछले चुनाव में उन केंद्रों से भारी मात्रा में रुपये और शराब की बरामदगी(Recovery of huge amount of money and liquor) हुई थी। इसी वजह से उन इलाकों को आर्थिक दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया गया है। ऐसे केंद्रों पर अतिरिक्त ध्यान देने की बात कही गयी है।

22 जांच एजेंसियों के लिए 22 पर्यवेक्षक नियुक्त
22 जांच एजेंसियों के लिए 22 पर्यवेक्षक नियुक्त हैं। यह एजेंसी पर्यवेक्षकों को रिपोर्ट करती है जहां से आयोग पर्यवेक्षकों से प्रतिदिन रिपोर्ट लेता है। मतदान दिवस की घोषणा के बाद से ही विभिन्न सड़कों पर जांच चल रही है। पुलिस की ओर से केंद्रीय एजेंसियां भी अलग-अलग इलाकों में गश्त करती हैं।

चुनाव आयोग ने जारी किया बयान
चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है ताकि चुनाव में धन बल के इस्तेमाल को रोका जा सके।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.