Engineer Rashid’s Bail: दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार (18 जून) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला निर्वाचन क्षेत्र (Baramulla constituency) से लोकसभा चुनाव जीतने वाले इंजीनियर शेख अब्दुल राशिद (Engineer Sheikh Abdul Rashid) की अंतरिम जमानत याचिका (interim bail plea) पर फैसला 22 जून तक टाल दिया और मामले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जवाब मांगा। आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद राशिद ने संसद में सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी।
राष्ट्रीय राजधानी की पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए से जवाब दाखिल कर यह बताने को कहा है कि राशिद को किस तारीख को शपथ लेनी है। गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को शुरू होने वाला है, जब निचले सदन के नए सदस्य शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
[Engineer Rashid’s interim bail plea to take oath as MP]
Delhi Court asks NIA to specify the date on which Rashid has to take oath.
Court adjourns matter to June 22. Engineer Rashid defeated former Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah in the 2024 Lok Sabha polls. pic.twitter.com/z3DgpkD8KB
— Live Law (@LiveLawIndia) June 18, 2024
यह भी पढ़ें- NIA ROBE: एनआईए ने मगध जोन नक्सल पुनरुद्धार मामले में 1.13 करोड़ रुपये किए जब्त
कौन हैं इंजीनियर राशिद?
राशिद ने बारामुल्ला में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीता था, उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हराया था। राशिद को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत हिरासत में लिया गया था और फिलहाल वे तिहाड़ जेल में बंद हैं। राशिद की इस मामले में संलिप्तता कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली की जांच के दौरान सामने आई थी, जिसे एनआईए ने आतंकी समूहों और कश्मीरी अलगाववादियों को फंडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एनआईए ने अपने आरोपपत्र में यासीन मलिक, लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के नाम शामिल किए हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana: कांग्रेस नेता और तोशाम विधायक किरण चौधरी का पार्टी से मोहभंग, इस पार्टी में हो सकती हैं शामिल
बारामुल्ला लोकसभा चुनाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को बारामुल्ला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद ने हराया। राशिद ने अब्दुल्ला को 2,04,142 वोटों के अंतर से हराया। राशिद को 4,72,481 वोट मिले, जबकि अब्दुल्ला को 2,68,339 वोट मिले। सज्जाद गनी लोन 1,73,239 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community