Bihar: मतदान के कारण सीमा सील, नेपाल में फंसे भारतीय ऐसे लौट रहे हैं स्वदेश

भारत नेपाल के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर 48 घंटे पहले सीमा सील करने के निर्णय के आलोक में 6 मई की शाम को छह बजे भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था।

454

Bihar के अररिया में हो रहे मतदान(Voting in Araria) को लेकर भारत नेपाल की सीमा(India Nepal border) को सील कर दिया गया है,जिससे कोई भी एक दूसरे देश में आवाजाही नहीं कर सके।

बड़ी संख्या में लौट रहे हैं बिहार के लोग
जोगबनी मुख्य बॉर्डर(Jogbani main border) पर दोनों ओर दोनों देशों की सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तैनात(Security personnel and officers deployed) हैं। दोनो देशों के बीच सरहद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ पुलिस की बाइक गश्ती टीम भी बॉर्डर पर गश्त करते और सीमा पार करने की जद्दोजहद में बैठे लोगों को हटाते देखे गए लेकिन इन सबके बीच नेपाल में फंसे भारतीयों को जब मुख्य बॉर्डर से भारत की ओर आने नहीं दिया गया तो बड़ी संख्या में भारतीयों को नेपाल से ग्रामीण इलाके की ओर से जलकुंभी और पानी पार कर आते जाते देखा गया। सुरक्षाकर्मियों से किसी तरह बीच बचाव कर सुरक्षित भारत पहुंचने की जद्दोजहद में दिखे। पानी और जलकुंभी को पार कर बड़ी संख्या में भारतीयों को भारत पहुंचते देखा गया।

Jharkhand Cash Haul: मंत्री के सचिव संजीव लाल, उनके घरेलू सहायक को मिली इतने दिनों की ईडी हिरासत

48 घंटे पहले सीमा सील
उल्लेखनीय हो कि भारत नेपाल के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर 48 घंटे पहले सीमा सील करने के निर्णय के आलोक में 6 मई की शाम को छह बजे भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था। भारत की ओर से अररिया जिला प्रशासन और नेपाल की ओर से मोरंग जिला प्रशासन ने बॉर्डर सील करने का संयुक्त निर्णय लिया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.