Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के घोषणापत्र में विदेश की तस्वीरें, भाजपा ने कसा ये तंज

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणात्र जारी कर दिया है। लेकिन भाजपा ने उस पर तंज कसना शुरू कर दिया है।

140
xr:d:DAFy6mFdrvo:1543,j:7474147500922136435,t:24040513

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी(Manifesto released) कर दिया। इस पर विदेश की तस्वीर(picture of abroad) होने को लेकर बंगाल भाजपा के सह प्रभारी(Co-in-charge of Bengal BJP) और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय(IT cell head Amit Malviya) ने सवाल खड़ा किया है। इसमें कई वादों के साथ दुनिया के अन्य देशों की तस्वीरें(Photos of other countries of the world) भारत की बता कर लगाई गई है।

अमीत मालवीय का तंज
इसे लेकर अमित मालवीय ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस भूल गई कि वह भारत के लिए घोषणापत्र तैयार कर रही है और वह राहुल गांधी के लिए छुट्टियों का कार्यक्रम नहीं बना रही है। पर्यावरण की सफाई वाले पेज पर थाईलैंड की तस्वीर का उपयोग करने से और क्या पता चलता है? इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए, अगर चुनाव के तुरंत बाद राहुल गांधी एक बार फिर छुट्टी मनाने के लिए थाईलैंड चले जाएं।

ASI Survey In Bhojshala: भोजशाला में एएसआई सर्वे का 15वां दिन, नमाज को लेकर प्रशासन ने उठाया यह कदम

घोषणा पत्र का न्याय पत्र दिया गया नाम
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को न्यायपत्र नाम दिया है, जिसमें जनता से लंबे-चौड़े वादे किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.