Lok Sabha Election 2024: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच बिहार में मोकामा (Mokama) के पूर्व विधायक एवं बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) 15 दिनों के पेरोल पर 5 मई (रविवार) सुबह जेल से बाहर आ गये। बेऊर जेल अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि गृह विभाग से मिले आदेश की कॉपी जेल प्रशासन के पास आयी है।
पूर्व विधायक अनंत सिंह को सुबह एम्बुलेंस से जेल से बाहर लाया गया। एम्बुलेंस से उतरकर वह निजी वाहन से आगे गये। जेल से बाहर आने की खुशी में सैकड़ों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर काफी भीड़ रही। वहां से वह रोड शो में शामिल हुए। जगह-जगह पर जेसीबी से उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई और नारे लगाये गए। पटना से लेकर मोकामा के बीच कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया।
Mokama’s former MLA #AnantSingh came out of jail on parole on Sunday morning. He has got parole for 15 days. His exit from jail mere eight days before poll in Munger constituency has led to much murmurs in #BiharPolitics .#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/evJUuU1BSs
— Patna Press (@patna_press) May 5, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरनाक, पढ़ें पूरी खबर
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र
जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अनंत सिंह ने कहा कि जेल से निकलने के बाद बाहर की खुली हवा में बहुत अच्छा लग रहा है। हम लोगों से घूम-घूम कर मिल रहे हैं। जनता से मिलने के बाद गांव में जमीन का बंटवारा करना है। उन्होंने कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार ललन सिंह को इस बार चार लाख वोटों से जीत दिलायेंगे।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पंजाब के राजनीति पर मंडराया उग्रवाद का साया, चुनाव में उतरे खालिस्तानी?
एमपी-एमएलए कोर्ट से 10 साल की सजा
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत पिछले दिनों बहुत खराब हो गयी थी। उन्हें पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनंत सिंह ने जेल से बाहर आने का कारण स्वास्थ्य और जमीन का बंटवारा बताया है लेकिन 13 मई को चौथे चरण में मुंगेर में मतदान के देखते हुए सीधे-सीधे यह राजनीति खेल माना जा रहा है। क्योंकि, हाल ही में राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुईं अनंत सिंह पत्नी ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी कर रही हैं। पूर्व विधायक अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community