Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 400 पार के अपने संकल्प के साथ 17 अप्रैल (आज) असम और त्रिपुरा के चुनावी दौरे पर होंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के चुनावी दौरे को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे असम के नलबाड़ी में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो त्रिपुरा के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग दो बजे त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता से आशीर्वाद मांगेंगे।
Prime Minister Shri @narendramodi‘s public programmes in Assam and Tripura on 17 April 2024.
Watch live:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/YZfmjppGTl— BJP (@BJP4India) April 16, 2024
यह भी पढ़ें- Ram Navami: देशभर में मनाई जा रही है रामनवमी, अयोध्याधाम में रामलला का हुआ दिव्य अभिषेक
पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन
उल्लेखनीय है कि लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community