Lok Sabha Election Results: फेल हुआ AAP का मिशन 13, पंजाब में बीजेपी का बढ़ा मत प्रतिशत

खडूर साहिब से अमृत पाल सिंह की जीत ने माथे पर शिकन ला दी है। फरीदकोट लोकसभा सीट सांसद बने सरबजीत सिंह खालसा और अमृत पाल सिंह अपनी अलगाववादी विचारधारा का खुलकर प्रदर्शन करते हैं।

397

Lok Sabha Election Results: पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का मिशन 13 फेल हो गया है। पंजाब में बीजेपी (BJP) कोई भी सीट नहीं जीत पाई लेकिन उसकी उपलब्धि यह रही कि उसका वोट प्रतिशत 2019 के 9.63 प्रतिशत से बढ़कर 18.5 प्रतिशत हो गया है। 2019 के चुनाव में भाजपा ने होशियारपुर और गुरदासपुर की सीटें जीत ली थी।

2 सीटों पर निर्दलीय जीतने का पंजाब पर असर
पंजाब में दो निर्दलीयों की जीत राज्य की राजनीति पर गहरा असर छोड़ गई है। खडूर साहिब से अमृत पाल सिंह की जीत ने माथे पर शिकन ला दी है। फरीदकोट लोकसभा सीट सांसद बने सरबजीत सिंह खालसा और अमृत पाल सिंह अपनी अलगाववादी विचारधारा का खुलकर प्रदर्शन करते हैं। अमृत पाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है जबकि सरबजीत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बन सिंह का बेटा है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results: अधीर रंजन चौधरी से उमर अब्दुल्ला तक, इन बड़े दिग्गजों को मिली हार

कांग्रेस के निशाने पर आम आदमी पार्टी
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी आलाकमान के दबाव के बावजूद अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया। कांग्रेस ने पंजाब में 7 सीटे जीती है। लोकसभा चुनाव के नतीजे ने पंजाब के बाहर भी स्टार प्रचारक रहे मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान कोई करिश्मा नहीं कर पाए। मान्य अपने पांच मंत्रियों और चार विधायकों को मैदान में उतारा था उनमें केवल एक मंत्री और एक विधायक ही चुनाव जीत पाया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हनीमून लोकसभा चुनाव ने पूरा कर दिया।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results: नीतीश कुमार आज एनडीए की बैठक में शामिल होंगे? ‘राजनीतिक फेरबदल’ की अटकलें तेज

शिरोमणि अकाली दल के 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त
शिरोमणि अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से चौथी बार जीत हासिल की है लेकिन उनका दल 10 सीटों पर जमानत गंवा बैठा केवल अमृतसर और फिरोजपुर में ही उसके प्रत्याशी जमानत बचा सके।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.