Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण (second phase) के मतदान के बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) कांग्रेस (Congress) के मैनिफेस्टो को लेकर लगातार हमलावर है। 26 अप्रैल (शुक्रवार) को भाजपा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के अधिकारों पर डाका डाल रही है।
26 अप्रैल (शुक्रवार) को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। जिस तरह से ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दिया गया है।
#WATCH | Delhi: Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, “The rights of SC, ST and OBC are being robbed by Congress and INDI alliance. The way in which OBC’s reservation has been peeled off and given to Muslims is an attempt to rob the rights of OBCs. BJP has always… pic.twitter.com/j5GYZjkupx
— ANI (@ANI) April 26, 2024
यह भी पढ़ें- Rajasthan: फूटपाथ पर सो रहे परिवार के 11 लोगों को कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल
तुष्टीकरण की राजनीति
वह अधिकारों पर डाका डालने का प्रयास है। जो देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा ने हमेशा ‘सबका साथ सबका विकास’ का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में केवल तुष्टीकरण की घृणित राजनीति शामिल है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। साफ है कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस जो अभी आईसीयू में पड़ी है वो देश में एक्स रे कराना चाहती है।
यह भी पढ़ें- Bihar: दरभंगा में शादी के टेंट में लगी भीषण आग, 6 की मौत
ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों के दिया
जाति जनगणना कराना चाहती है लेकिन देश के लोग कांग्रेस की इस साजिश का एमआरआई कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी और ओबीसी की विरोधी पार्टी रही है। कांग्रेस किसी भी प्रकार से सत्ता में आना चाहती है और ओबीसी के अधिकारों को छीनना चाहती है। कर्नाटक के अंदर ओबीसी के आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहती है। कांग्रेस को इस पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। देश कभी इस तरह की साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा और इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community