Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- “इंडी गठबंधन के नेता कर रहे हैं देश को बांटने की बात!”

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से सोमवार (8 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी सुधीर मुनगंटीवार के लिए मत मांगने आए थे।

233

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण की महासंग्राम विदर्भ से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 साल बाद चंद्रपुर में बीजेपी उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन की जमकर आलोचना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सांसद एक और भारत की बात कर रहे हैं। इंडी गठबंधन वाले दक्षिण भारत को अलग होने की बात रहे हैं। इंडी गठबंधन में शामिल डीएमके के मंत्री सनातन को डेंगू मलेरिया बता रहे हैं।

इंडी गठबंधन पर हमला
पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन विकास कार्यों का विरोध कर रही थी। गरीबों के लिए लाई गई पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने दिया गया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस काल में महाराष्ट्र की उपेक्षा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन का मंत्र केवल लूटना है। इंडी गठबंधन ने महाराष्ट्र में विकास कार्यों का विरोध किया।

चंद्रपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से सोमवार (8 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी सुधीर मुनगंटीवार के लिए मत मांगने आए थे।

Mumbai: ‘स्मार्ट’ की ओर से मुंबई बचाओ कार्यक्रम का सफल आयोजन, वक्ताओं ने खतरों से किया आगाह

सुधीर मुनगंटीवार ने कसा कांग्रेस पर तंज
सुधीर मुनगंटीवार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस वालों सुन लो, तुम्हारी नहीं चलने वाली क्योंकि ये मोदी जी की सरकार है। आगे उन्होंने कहा कि मैंने कभी राजनिति नहीं की। मैंने विकास और जनता के फायदे के लिए काम किया हैं।

ये रहे उपस्थित
भाजपा के चंद्रपूर की इस रैली को विजय संकल्प सभा नाम दिया गया था। स्टेज पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर के साथ अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.