Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लिए 6 अप्रैल का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो 5 बजकर 40 मिनट पर मालीवाड़ा चौक से शुरू हुआ। इस दौरान रोड शो का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। रोड शो चौधरी मोड़ पर जाकर समाप्त होगा। इस दौरान पूरे रोड पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा गाजियाबाद
जैसे ही रोड शो शुरू हुआ, वैसे ही लोगों ने जय श्री राम के उद्घोष से पूरा इलाका गूंज उठा। रोड शो में मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ तथा भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग भी मोदी के साथ वाहन पर सवार थे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री योगी व प्रत्याशी अतुल गर्ग ने चुनाव चिह्न कमल का फूल भी ले रखा था। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग खासे उत्साहित दिन रहे थे। मोदी,योगी के नारे भी लगा रहे थे। कई भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का मुखौटा भी पहने हुए हैं।
भगवा रंग में रंगी गई थी रथ
जिस रथ पर मोदी, योगी और प्रत्याशी अतुल गर्ग सवार थे, वह भगवा रंग में रंगी हुई थी। उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह भी हैं। रोड शो के मद्देनजर गाजियाबाद में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। पीएम मोदी के गाजियाबाद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता और पीएम मोदी के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। जगह-जगह बक्से बनाये गए थे, जिनमें लोग मोदी के झलक पाने के लिए आतुर थे। मोदी जी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।