Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के घर क्यों पहुंची पुलिस?

विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के निजी सचिव आर.के. मिगलानी पर आरोप लगाया है।

145

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने 15 अप्रैल (सोमवार) को कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) कमल नाथ  (Kamal Nath) के घर पर छापा मारा और पुलिस फिलहाल उनके निजी सचिव (Private Secretary) आर.के. मिगलानी (R.K. Miglani) से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की शिकायत के बाद हुई है।

विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के निजी सचिव आर.के. मिगलानी पर आरोप लगाया है। मिगलानी पर पत्रकारों को उनका एक मनगढ़ंत और आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर कोई भी बयान देने से बच रही है।

यह भी पढ़ें- Delhi Politices:जेल से सरकार चलाने पर अड़े केजरीवाल, CM की जिद से संकट में दिल्ली!

मिगलानी पर मामला दर्ज
भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू को निशाना बनाते हुए एक विवादास्पद वीडियो प्रसारित करने में कथित संलिप्तता के लिए मिगलानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को मिगलानी के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। जांच उन्हें छिंदवाड़ा के शिकारपुर में कमल नाथ के निवास के दरवाजे तक भी ले गई, जहां दिग्गज कांग्रेस नेता के बेटे नकुल नाथ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kachiguda Railway Station: जानिए कहां है काचीगुडा रेलवे स्टेशन और यात्रियों के लिए क्या हैं सुविधाएं

छिंदवाड़ा का रण
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने क्रमशः विवेक ‘बंटी’ साहू और नकुल नाथ को मैदान में उतारा है, जिससे एक रोमांचक चुनावी मुकाबले की उम्मीद तेज हो गई है। छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीख 19 अप्रैल (चरण 1) है। लोकसभा चुनाव 2019 में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नकुल कमल नाथ विजयी उम्मीदवार रहे, उन्हें 587305 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नाथनसाहा कावरेती के पक्ष में 549769 वोट पड़े।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.