Lok Sabha Elections: बोले नड्डा-‘ एनडीए का एक संकल्प पत्र, विपक्ष में गठबंधन लेकिन…!’

उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मसूरी के गांधी चौक पर 15 अप्रैल को आयोजित विजय संकल्प जनसभा में नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है।

159

Lok Sabha Elections:  उतराखंड के देहरादून में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा-एनडीए का एक संकल्प पत्र है परंतु गठबंधन होने के बावजूद विपक्ष में हर पार्टी का अलग-अलग संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि गठबंधन होने के बावजूद आपस में मिलने का संकल्प नहीं है।

उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मसूरी के गांधी चौक पर 15 अप्रैल को आयोजित विजय संकल्प जनसभा में नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया है कि चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर और तेज कार्रवाई होगी।

अखिलेश ने लैपटॉप तो लालू ने किया चारा घोटाला
टिहरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मसूरी की विजय संकल्प जनसभा में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में बोफोर्स, अगस्ता वेस्टलैंड, पनडुब्बी, कोयला, 2जी सहित कई घोटाले किए। अखिलेश ने लैपटॉप तो लालू ने चारा घोटाला किया। इन सब घोटालों में घोटाले और परिवार की पार्टियां हैं। उन्होंने टिहरी गढ़वाल सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन लोगों से वोट करने की अपील की।

Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री की 16 अप्रैल को पूर्णिया में रैली, नीतीश नहीं होंगे शामिल! ये है कारण

70 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति और किन्नर समाज को भी आयुष्मान योजना से जोड़ेगी भाजपा
नड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 70 वर्ष से ऊपर के हर वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत का लाभ दिए जाने की बात कही है। साथ ही किन्नर समाज के लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। केदारनाथ का पुनर्निमाण का कार्य हुआ है। मसूरी में पर्यटन के कई विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड में नंबर वन रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.