Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट(Bilaspur Lok Sabha seat of Chhattisgarh) से भाजपा उम्मीदवार तोखन साहू(BJP candidate Tokhan Sahu) के पक्ष में प्रचार करने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा(National President Jagat Prasad Nadda) 22 अप्रैल को मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे। इस दौरान उन्हाेंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है।
भारत में दो नहीं केवल एक झंडाः नड्डा
लोरमी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की मां कौशल्या की भूमि में मेरा आगमन हुआ है। जम्मू कश्मीर में दो विधान और दो झंडे थे, जबकि भारत में एक विधान एक झंडा होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार में आने के बाद 6 अगस्त 2019 को धारा 370 को धरासाई किया। राम मंदिर बनाने का मजबूत फैसला लिया गया और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी हो गया।
कांग्रेस ने चलाई तुष्टिकरण की राजनीति
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून को हटाया गया। मुस्लिम देश ईरान, इराक और पाकिस्तान में तीन तलाक लागू नहीं था, जबकि भारत में लागू था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई है।
ये भी पढ़ेंः Ban: हांगकांग ने भी एमडीएच और एवरेस्ट के चार मसाला उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध, बताया ये कारण
नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिलासपुर में नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन दिया गया है। 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत से जीने का रास्ता दिया। उन्होंने कहा कि 70 साल तक के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। आवास योजना में तीन करोड़ घर बनेंगे। साथ ही अब घर सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर में रोशनी होगी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार तोखन साहू के लिए वोट की अपील की।