Lok Sabha Elections: कानपुर बुन्देलखण्ड की 10 लोकसभा सीटों के लिए चौथे और पांचवें चरण में चुनाव होना है। इसके बाद अवध क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों में मतदान होगा। इन 24 लोकसभा सीटों की वर्तमान स्थिति और जीतने के लिए क्या करना है, ऐसे कई विषयों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह 28 अप्रैल को कानपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जीत का मंत्र देंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे बैठक
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह 28 अप्रैल की शाम को कानपुर आ रहे हैं। वह यहां तिलकनगर स्थित होटल विजय कॉन्टिनेंटल में पार्टी की लोकसभा चुनाव संबंधित बैठक लेंगे। अमित शाह के आगमन, प्रस्थान एवं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर लोकसभा की चुनाव संचालन समिति में अतिथि व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय एवं उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने नवीन मार्केट स्थित जिला कार्यालय में बैठक की। बताया गया कि अमित शाह 28 अप्रैल को इटावा में दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करके इटावा से 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे एवं कानपुर के पुलिस लाइंस हेलीपैड पर आयेंगे। यहां से वह सीधे विजय कॉन्टिनेंटल होटल पहुंचेंगे, जहां शाम 5:00 बजे से बैठक होगी।
देंगे जीत का मंत्र
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि अमित शाह चौथे चरण में होने वाले चुनाव की कानपुर बुंदेलखंड की 10 और अवध क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों की बैठक लेंगे। बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ साथ क्लस्टर इंचार्ज, लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव संचालन समिति में लोकसभा प्रभारी, संयोजक, बूथ प्रबंधन प्रमुख एवं जिलाध्यक्षगण रहेंगे। प्रकाश पाल ने बताया कि अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम को देखते हुए निर्देशानुसार तैयारियां की जा रही हैं।
Join Our WhatsApp Community