Lok Sabha Elections: केरल कांग्रेस को सता रहा है मुसलमानों के वोट न मिलने का डर, चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर की ये मांग

चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की, जिससे यह सात चरणों का चुनाव हो जाएगा।

112

Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग(Election Commission) द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा(Announcement of election dates) के बाद केरल कांग्रेस(Kerala Congress) ने छुट्टी के दिन और शुक्रवार( 26 अप्रैल) को मतदान नहीं कराने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह किया है। शुक्रवार 26 अप्रैल को रमजान(Ramadan on Friday 26th April) होने की वजह से केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र सौंपकर मतदान की तारीख बदलने लिए चिट्ठी(Letter to change the date of voting) लिखी है।

सात चरणों में होना है मतदान
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह 2024 के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की, जिससे यह सात चरणों का चुनाव हो जाएगा। मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और जून महीने तक चलेगा। वहीं केरल में मतदान की तारीख को 26 तारीख से आगे कराने का आग्रह किया गया है।

मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण दिन
18 मार्च को केरल कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने संयुक्त रूप से चुनाव आयोग को कहा है कि जिस दिन केरल में चुनाव है, उस दिन शुक्रवार है। जो मुस्लिमों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है। इसलिए इस दिन मतदान न कराया जाये।

Minimum Common Programme: चीन के चंगुल में नेपाल, इन भारतीय क्षेत्रों पर किया दावा

दिया गया ये तर्क
पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार या रविवार को चुनाव कराने से मतदाताओं के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों और बूथ एजेंटों को काफी असुविधा हो सकती है। केरल में कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने कहा था कि वह दो दक्षिणी राज्यों में चुनाव की तारीखों को बदलने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क करेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.