Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री मोदी आज 25 हजार महिलाओं से करेंगे बातचीत; वाराणसी में ‘नारी शक्ति’ बनेगी बीजेपी का ‘हथियार’!

कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसकी सारी जिम्मेदारियां महिलाएं संभालेंगी।

375

Lok Sabha Elections: वाराणसी (Varanasi) लोकसभा सीट से नामांकन (nomination) करने से एक दिन पूर्व 13 मई को रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नारी शक्ति (Nari Shakti) का आभार जताने की इच्छा जताई थी। मंगलवार (21 मई) को वह अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 25,000 महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें उनकी ताकत का अहसास कराएंगे।

शाम 4:30 बजे मोदी वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति परिषद को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 25 हजार महिलाएं भाग लेंगी. यह पहली बार होगा जब किसी राजनीतिक दल ने महिलाओं की इतनी बड़ी सभा आयोजित की हो।

यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: मालीवाल पिटाई मामले की जांच अब SIT करेगी, दिल्ली पुलिस ने बनाई टीम

1009 बूथों पर महिलाओं की भागीदारी
कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसकी सारी जिम्मेदारियां महिलाएं संभालेंगी। बीजेपी का ये कार्यक्रम सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके राजनीतिक मायने भी हैं। क्योंकि, बीजेपी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 1009 बूथों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है।

यह भी पढ़ें- Bihar Poll Violence: पांचवें चरण के बाद सारण में हुई फायरिंग, भाजपा और राजद के बीच झड़प; इंटरनेट सेवा बंद

महिला वोटरों पर खास ध्यान
वाराणसी में बीजेपी शुरू से ही महिला वोटरों पर खास ध्यान दे रही है। पूर्वांचल के गाजीपुर, घोसी, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, बलिया, मीरजापुर, आजमगढ़, लालगंज, चंदौली, रॉबर्ट्सगंज और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 56 लाख 345 है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.