Lok Sabha Elections: नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के इन स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम जानने के लिए पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं।

391

Lok Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)  (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 29 मई (आज) देश के दो राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे। वो पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करने के साथ आज के प्रचार का श्रीगणेश करेंगे। भाजपा ने अपने सबसे बड़े और लोकप्रिय स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले सुबह 11 बजे पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से वो सीधा ओडिशा का रुख करेंगे। प्रधानमंत्री ओडिशा में आज तीन स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा दोपहर एक बजे मयूरभंज, दूसरी जनसभा दोपहर ढाई बजे बालासोर और तीसरी जनसभा शाम साढ़े चार बजे केंद्रपाड़ा में होगी।

यह भी पढ़ें- Mani Shankar Aiyar: मणिशंकर अय्यर की फिर फिसली जुबान, चीन को लेकर कही यह बात

उत्तर 24 परगना
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा था कि हमने रेलवे, एक्सप्रेस-वे, वाटर-वे, एयरपोर्ट हर तरह से पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम किया है। बंगाल में ज्यादातर फैक्टरी बंद हैं। यहां से नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर है। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक और गारंटी दे रहा हूं टीएमसी तो क्या दुनिया की कोई भी ताकत समान नागरिक संहिता को लागू होने से नहीं रोक सकती है।

यह भी पढ़ें- Cyclone Remal: असम में आज स्कूल बंद, IMD ने पूर्वोत्तर के इन राज्यों के लिए ‘रेड’ अलर्ट किया जारी

उत्तर प्रदेश में अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, स्टार प्रचारक शाह सुबह 11ः30 महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर आज के प्रचार का आगाज करेंगे। शाह दोपहर 1ः15 बजे देवरिया, दोपहर ढाई बजे बलिया के हैबतपुर और शाम साढ़े चार बजे राबर्ट्सगंज के सोनभद्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह शाम छह बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। वहां उनका रोड़ शो होगा।

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत कई शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप, पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा

झारखंड और पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज झारखंड और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार नड्डा आज दोपहर सवा 12ः40 बजे झारखंड में जिला देवघर के खागा बरजोरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वो इसी जिले को गोड्डा का रुख करें। गोड्डा में उनका रोड शो दोपहर 2ः55 बजे शुरू होगा। गोड्डा से वो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचेंगे। दक्षिण कोलकाता में शाम साढ़े सात बजे वो रोड शो का नेतृत्व करेंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.