Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया विभाग ने लोस चुनाव को लेकर मीडिया समन्वय के लिए लोकसभा प्रभारी और विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश चुनाव प्रभारी की उपस्थिति में 18 मार्च को मीडिया सेंटर का देहरादून में औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस सेंटर से प्रतिदिन बीफ्रिंग की जाएगी।
पार्टी मुख्यालय से संचालित इस वर्चुअल बैठक और चुनाव मीडिया सेंटर में अलग-अलग बैठक में चौहान ने सह मीडिया प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, लोकसभा मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारियों को सम्बोधित किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश मीडिया सेंटर से संचालित होने वाली मीडिया संबंधी गतिविधियों के विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को उनकी भूमिका को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मीडिया प्रभारियों की होगी प्रातः वर्चुअल बैठक
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी मीडिया टीम, प्रवक्ता, पैनलिस्ट और लोकसभा मीडिया प्रभारियों की प्रातः वर्चुअल बैठक होगी, जिसमे आगमी कार्यक्रमों व मीडिया विषयों पर समीक्षा बैठक की जाएगी। सोमवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश चुनाव प्रभारी की उपस्थिति में मीडिया सेंटर के औपचारिक उद्घाटन के बाद, नियमित रूप से ब्रीफिंग की जाएगी।
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
मनवीर चौहान ने बताया कि लोक सभावार मीडिया समन्वय के लिए मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जिन्हे दी गई हैं,उनमें टिहरी लोकसभा मानिक निधि शर्मा, हरिद्वार संजीव वर्मा, गढ़वाल कमलेश उनियाल, नैनीताल चंदन बिष्ट, अल्मोड़ा कोमल मेहता और प्रदेश मीडिया सेंटर समन्वय राजेंद्र नेगी देखेंगे। इसके अतिरिक्त रूटीन प्रेस ब्रीफिंग,मॉनिटरिंग अन्य कार्यक्रम व्यवस्था के लिए भी अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
सरकार की योजनाओं को भाजपा करेगी प्रसारित
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बैठक में मीडिया संबंधी महत्वपूर्ण पक्षों को विस्तार देते हुए कहा कि हमें केन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्यों और चुनावी कार्यक्रमों की मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रसारित करना है। प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर, धार्मिक व पर्यटन व्यवस्थाएं, जनकल्याणकारी योजनाएं, नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित कर युवाओं को सर्वाधिक नौकरियां देना, लैंड और लव जिहाद के खिलाफ कार्यवाही, यूसीसी ऐसे तमाम विषय हैं जो जनता के मन में रच बस गए हैं। हमें सिर्फ शालीनता के साथ लगातार उन्हें स्मरण कराते रहना है।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता और विधायक खजान दास और डाक्टर देवेंद्र भसीन ने भी सभी लोगों को मीडिया समन्वय को लेकर आवश्यक टिप्स देते हुए अपने अनुभव साझा किए।
इन दोनों बैठकों में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, मधु भट्ट कमलेश रमन, आईटी संयोजक अजीत नेगी हरीश चमोली, नवीन पिरसाली, आर पी रतूड़ी, जोत सिंह बिष्ट के अतिरिक्त वर्चुअल माध्यम से सभी लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी और वीजा पैनलिस्ट शामिल हुए।
Join Our WhatsApp CommunityKarnataka:के बेंगलुरु में कथित तौर पर अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाने को लेकर कुछ लोगों का एक दुकानदार से झगड़ा हो गया. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई जिस पर अब बवाल मचा है. पुलिस ने घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। #Karnataka #Pakistan #TrainAccident #Zomato pic.twitter.com/R50nP2SueS
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) March 18, 2024