Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में प्रचार सभाएं(promotional meetings) जोरों पर हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर(round of allegations and counter-allegations) भी जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने 7 अप्रैल को मोहाडी में भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र(Bhandara-Gondia Lok Sabha constituency in Mohadi) से भाजपा-महायुति के उम्मीदवार सुनील मेंढे(BJP-Mahayuti candidate Sunil Mendhe) के लिए एक सभा सो संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी(political successor) कौन होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दिल्ली में काफी प्रभाव है। उन्होंने सड़क विकास एवं परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत कई प्रयोग क्रियान्वित किये। इसलिए सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नितिन गडकरी की राजनीतिक विरासत किसको मिलेगी। इसी बीच एक सभा में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह बात कही।
नितिन गडकरी ने कहा, ”हमें ऐसे नेता की जरूरत है, जो किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाए। हमें ऐसे नेता की जरूरत है जो छोटे बच्चों को काम दे। वो कौन भी हो, तेली, माली, बौद्ध। ये सिर्फ चुनाव के लिए है। किसी ने जाति की वजह से किसी को बड़ा नहीं बनाया।
नितिन गडकरी का राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन?
उन्होंने कहा, “मेरा बेटा, पत्नी, बेटी राजनीति में नहीं हैं। वे जीवन में कभी टिकट नहीं मांगेंगे। मैंने अपने बेटों से कहा कि मेरी संपत्ति तुम्हारी है। लेकिन राजनीतिक विरासत भाजपा कार्यकर्ता को ही मिलेगी। मैं अपनी राजनीतिक विरासत पार्टी कार्यकर्ता को दूंगा, तुम्हें नहीं।”
गडकरी ने कहा,”अगर लोग इसकी मांग करते हैं, तो आपको चुनाव में खड़ा होना होगा। लेकिन माता-पिता से यह मांग करना ठीक नहीं है। हमें विकास के दृष्टिकोण को स्वीकार यह करना होगा।”
📍मोहाडी, भंडारा
भंडारा जिल्ह्यातील मोहाडी येथे भंडारा-गोंदिया लोकसभा मतदारसंघाचे भाजप-महायुतीचे उमेदवार श्री @mpsunilmendhe जी यांच्या प्रचारार्थ आयोजित जनसभेला आज संबोधित केले. खनिजे व जंगल संपत्तीने युक्त अशा भंडारा-गोंदिया भागाच्या विकासासाठी मागील १० वर्षांच्या काळात… pic.twitter.com/8cRZjSUCKd
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 7, 2024
नागपुर में होगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
गडकरी ने कहा, “नागपुर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। लेकिन आप कहेंगे कि किसने कहा, कौन कहता है। मैंने जो कहा,वह पूरा किया। मैं कहता हूं कि मेरा भाषण रिकॉर्ड करें। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। मेरे पास एक रिकॉर्ड है। अगर मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है तो मैं आपके सामने कहूंगा कि कि यह नहीं होगा। मैं 90 प्रतिशत सामाजिक और 10 प्रतिशत राजनीतिक हूं। मैं जाति की राजनीति नहीं करता। मनुष्य जाति से महान कोई नहीं होता, वह गुण से महान होता है। जातिगत छुआछूत को मिटाना चाहिए और सामाजिक समरसता पैदा करनी चाहिए।”