PM Modi In Rajkot: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 25 फ़रवरी (रविवार) को गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में विभिन्न विकास परियोजनाओं (development projects) की शुरुआत करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को दिल्ली (Delhi) के बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश तीसरी बार एनडीए सरकार को आशीर्वाद दे रहा है और पूरा देश अबकी बार 400 पार का विश्वास दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक समय देश के सारे प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली में ही होकर रह जाते थे। आज देश के शहरों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होना एक नई परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुजरात के राजकोट, पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलागिरी में पांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का वर्चुअली उद्घाटन किया।
Today is an important day for the health sector. India gets 5 new AIIMS.
While in Rajkot, I went to the AIIMS Rajkot campus. These institutions will strengthen healthcare infrastructure in different parts of India. pic.twitter.com/5SnOzkeJN5
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2024
यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: मनोज जारांगे ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस पर लगाया यह गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री ने अपनी राजनीतिक यात्रा को किया याद
उन्होंने कहा कि विकासशील भारत तेज गति से काम कर रहा है और विकास कार्यों को पूरा कर रहा है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को विकसित होते देख रहे हैं। मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना को हराया, इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि बीते 10 वर्षों में भारत का हेल्थकेयर सिस्टम पूरी तरह बदल गया है। प्रधानमंत्री ने अपनी राजनीतिक यात्रा को याद कर कहा कि उनकी चुनावी यात्रा की शुरुआत में राजकोट की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उन्हें प्यार और आशीर्वाद दे रहा है जिसमें यश का हकदार राजकोट भी है।
यह भी पढ़ें- Ranchi Test: इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमटी, भारत जीत से 152 रन दूर
7 एम्स को दी मंजूरी
22 साल पहले 24 फरवरी को ही राजकोट ने पहली बार उन्हें अपना एमएलए चुना था और आज 25 फरवरी के दिन पहली बार राजकोट के विधायक के तौर पर विधानसभा में शपथ ली थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में था। आजादी के 7 दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई, लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए। आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। पिछले 6-7 दशकों में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community