PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 04 से 06 मार्च तक पांच राज्यों तेलंगाना (Telangana), तमिलनाडु (Tamil Nadu), ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और बिहार (Bihar) का दौरा करेंगे। इस दौरान अदिलाबाद, हैदराबाद, संगारेड्डी, कलपक्कम, चंडीखोल, कोलकत्ता और बेतिया में आयोजित कार्यक्रमों में हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। आदिलाबाद में शुरू की जा रही कई परियोजनाओं के माध्यम से बिजली क्षेत्र को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
Prime Minister @narendramodi to visit Telangana, Tamil Nadu and Odisha on 4-6th March
– To inaugurate, dedicate and lay foundation stone of projects worth more than Rs 56,000 crore in Adilabad, Telangana
– To witness initiation of core loading of India’s indigenous Prototype… pic.twitter.com/4m9BfJPtQi
— PIB India (@PIB_India) March 3, 2024
68 सौ करोड़ के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
वे तेलंगाना के संगारेड्डी में 68 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। संगारेड्डी में शुरू की गई परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। हैदराबाद में प्रधानमंत्री नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कलपक्कम में भारत के स्वदेशी प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की कोर लोडिंग की शुरुआत देखेंगे। यह भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: भाजपा ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन सीटों पर 100 प्रतिशत जीत के आसार
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन
ओडिशा में प्रधानमंत्री चंडीखोल में 19.6 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे कोलकाता में 15.4 हजार करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बेतिया में प्रधानमंत्री करीब 8.7 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न बुनियादी ढांचे का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे और मोतिहारी में इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को समर्पित करेंगे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community