Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल(West Bengal) के संदेशखाली की बेटी रेखा पात्रा(Sandeshkhali’s daughter Rekha Patra) को भाजपा(B J P) ने बशीरहाट सीट(Basirhat seat) पर अपना उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है। रात उनकी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद 25 मार्च को संदेशखाली विधानसभा क्षेत्र(Sandeshkhali assembly constituency) के एक हिस्से में पोस्टर मिले(posters found) हैं जिनमें लिखा गया है कि रेखा को स्वीकार नहीं करेंगे। भाजपा इसके लिए तृणमूल को जिम्मेदार(Trinamool responsible) ठहरा रही है। हालांकि सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया(Ruling party denied the allegations) है।
पार्टी के बशीरहाट संगठनात्मक जिले के अध्यक्ष तापस घोष ने कहा कि हमारी पार्टी से किसी ने भी यह पोस्टर नहीं लगाया। पोस्टर तृणमूल के लोगों ने लगाया है।
तृणमूल विधायक सुकुमार महतो का पलटवार
उधर संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो ने कहा कि जो लोग संदेशखाली में इतने लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, वे जानते हैं कि उनकी नाराजगी इस पोस्टर में है। इसीलिए आज भाजपा के पुराने कार्यकर्ता आक्रोश दिखा रहे हैं। रेखा पात्रा के खिलाफ पोस्टर लगा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रेखा पहली बार संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोपों को लेकर सामने आईं। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिबू हाजरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बाद में शिबू को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ेंः Holi: अयोध्या में रामलला संग रामभक्तों ने खेली होली, जानिये राम नगरी का यह रंगोत्सव क्यों था खास
काफी मंथन के बाद रेखा को मैदान मे उतारा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बशीरहाट सीट पर उम्मीदवारों के चयन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दखल दिया था। मोदी ने काफी गुणा-गणित करने के बाद रेखा को मैदान में उतारने का फैसला किया है।
पीएम मोदी ने की थी पीड़ितस महिलाओं से मुलाकात
छह मार्च को जब मोदी बारासात में एक बैठक में आए तो उन्होंने संदेशखाली की कुछ ”पीड़ित” महिलाओं से मुलाकात की थी। रेखा भी वहां थीं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, महिलाओं ने प्रधानमंत्री को संदेशखाली की घटना के बारे में बताया था। उस वक्त प्रधानमंत्री ने उन महिलाओं की बात ध्यान से सुनी थी। इसके बाद अब जब रेखा को उम्मीदवार बनाया गया है तो प्रदेश भाजपा के नेताओं का भी मानना है कि इससे संदेशखाली में लड़ाई दिलचस्प हो गई है।