Lok Sabha elections इंडी गठबंधन के दलों में नेता बनने की होड़ , 1 जून को निकल पाएगा तोड़?

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से तीन दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडी गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक 1 जून को बुलाई है। इसे लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।

360

Lok Sabha elections: चुनावी नतीजों से 3 दिन पहले इंडी गठबंधन की बैठक बुला ली गई है । कांग्रेस अध्यक्ष ने ये बैठक बुलाई है । लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को टका सा जवाब दे दिया है । ममता बनर्जी भले ही आखिरी चरण की वोटिंग और साइक्लोन को आधार बनाकर इंडी गठबंधन की बैठक से दूरी बना रही हो लेकिन राजनीतिक जानकार इसे उनकी सियासी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। ममता बनर्जी इंडी गठबंधन में शामिल होकर अपने स्टैंड को फिलहाल क्लियर नहीं करना चाहती है। लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही वो अपना रुख साफ करेगी।

कांग्रेस को बैठक बुलाने की जल्दी क्यों ?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से तीन दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडी गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक 1 जून को बुलाई है। आखिरी चरण की वोटिंग के दिन दिल्ली में इंडी गठबंधन के नेता 2024 के चुनाव के समीक्षा और आगे की रणनीति बनाने पर मंथन करेंगे । दरअस्ल इंडी गठबंधन में नेता बनने की होड़ मची है कि विपक्ष का नेता कौन बनेगा ? इंडी गठबंधन के भीतर एक दूसरे दल को ताकत दिखाने की होड़ शुरू हो गई है । फिलहाल ममता बनर्जी वेट एंड वॉच के मूड में नजर आ रही हैं।

Earthquake: म्यांमार में 5.6 तीव्रता का भूकंप, भारत के ये राज्य भी कांपे

बैठक का एजेंडा
बैठक के एजेंडे में 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले विपक्ष की रणनीति पर चर्चा और सात चरणों के चुनावों के दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा ।28 दलों वाले इंडी गठबंधन अपनी क्षमता का दम भर रहा है । बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी सरकार बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर इंडी गठबंधन की पिछली बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई सहित विभिन्न शहरों में हुई थी। पिछली बैठकों में कई प्रस्ताव रखे गए थे,इनमें लोकसभा चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने का निर्णय लिया गया था। लेकिन ऐसा हो न सका। ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस को सीट देने से मना कर दिया तो पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.