Voting enthusiasm: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर डोडा लोकसभा सीट पर यहां दिग्गज नेताओं ने मतदान किया, वहीं इस सीट पर दुल्हेें व दुल्हनों ने भी मतदान करके लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे में संदेश दिया।
कठुआ जिले की बनी तहसील के डुग्गन के मतदान केंद्र पर एक दुल्हन शादी के बाद मतदान करने के लिए पहुंचीं। विदाई से पहले दुल्हन ने अपने मत का प्रयोग कर केंद्र में अगली सरकार बनाने के लिए अपना वोट दिया। जबकि उधमपुर शहर में दुल्हा-दुल्हन ने मतदान किया। दुल्हन ने अपने गृह क्षेत्र टिकरी में मतदान किया तो वहीं दुल्हे ने उधमपुर शहर में अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोट किया।
मंडप से सीधे पहुंचे मतदान केंद्र
दोनों ने कहा कि वे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऐसे में देश के नए अध्याय की शुरुआत में वे कैसे पीछे रह सकते हैं। कठुआ के बुद्धी में बारात लेकर बुद्धी स्थित अपने आवास पहुंचे दुल्हें ने सारे रीति रिवाज छोड़ पहले मतदान करने के लिए पहुंचे। वह बोले कि अभी बारात घर पहुंची है। लेकिन, बाकी रीति रिवाज करने से पहले अपना फर्ज निभाने के लिए आया हूं।
इसी तरह मध्य प्रदेश में भी दुल्हा-दुल्हन वोटिंग करने मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने ऐसा कर देश के लोगों को मताधिकार के महत्व से अवगत कराया।
Join Our WhatsApp Community“सात फेरों के बाद सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान”
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत साईटपाथोर के मतदान केंद्र क्रमांक-34 में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से की मतदान करने की अपील।#ivote4sure#ChunavKaParv#DeshKaGarv #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6LPVnCtjrD
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 19, 2024