Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Rashtriya Janata Dal supremo Lalu Prasad Yadav) से नाराज कांग्रेस(angry congress) को शिवानंद तिवारी(Shivanand Tiwari) ने नसीहत दी है। उन्होंने 25 मार्च को यहां कहा कि हम बिहार में बड़े भाई(We are big brothers in Bihar) हैं। अपना जनाधार देखकर ही कांग्रेस सीट की मांग करे।
कांग्रेस को दी गई अधिक सीटेंः तिवारी
पटना में राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजद द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने पर कांग्रेस के एतराज पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को जरूर से ज्यादा सीट दी जा रही है, जिसके कारण सीट बंटवारे में दिक्कत सामने आ रही है।
आरजेडी गठबंधन में सबसे बड़ा भाई
शिवानंद ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत दल राजद है। राजद के सहारे ही कांग्रेस को लोकसभा चुनाव निकालना है। राजद के कंधे पर ही महागठबंधन को बिहार में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है। सहयोगी दल चाहे माले हो या कांग्रेस अपने जन आधार को देखकर ही सीट मांगे। राजद ने महागठबंधन के सहयोगी दलों से उम्मीदवारों की जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्होंने नहीं दिया।
ये भी पढ़ेंः West Bengal: मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर से बरामद हुए थे 41 लाख रुपये, ईडी ने बढ़ाई अब और मुश्किलें
इस बात से कांग्रेस नाराज
उम्मीदवारों की जानकारी जब महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने राजद को नहीं दी, तब लालू यादव ने सिंबल बांट दिया। इस विषय पर बात करने के लिए कांग्रेस के कई नेता दिल्ली गए हैं।
लालू यादव दिल्ली में मौजूद
उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद हैं। लालू यादव अपनी पोती के जन्मदिन में शामिल होने के लिए दिल्ली 25 मार्च को सपरिवार दिल्ली गये। 27 मार्च को उनकी पोती कात्यायनी का बर्थडे है, जिसमें महागठबंधन के भी कई नेता शामिल होंगे।