West Bengal: परिवारवाद पर पीएम का हमला, टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों को लपेटा

पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार ने आपके राशन की योजना में ही घोटाला कर दिया। इनके नेता, मंत्री राशन घोटाला मामले में जेल में हैं।

134

West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 9 फरवरी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जनसभा(Public meeting in Siliguri, West Bengal) को संबोधित करते हुए कांग्रेस और तृणमूल पर हमला(Attack on Congress and Trinamool) बोला। मोदी ने परिवारवाद पर निशाना(target on nepotism) साधते हुए कहा कि तृणमूल वालों को भतीजे की चिंता(Trinamool people worried about nephew) है, जबकि कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटी को आगे बढ़ाना(Congress to promote sons and daughters of its royal family) है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने वाम दलों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लेफ्ट वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है, ताकि उनकी भी गाड़ी चलती रहे। इन लोगों को आपके बच्चों की परवाह नहीं है, आपके बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाला अगर कोई है तो वो मोदी है, भाजपा है, एनडीए का गठबंधन है।

फिर किया संदेशखाली का जिक्र
पीएम मोदी ने एक बार फिर संदेशखाली मामले पर ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में गरीब, दलित और आदिवासी बहनों के साथ तृणमूल के नेताओं ने क्या-क्या किया है, इसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। महिलाओं पर अत्याचार और गरीब की कमाई को लूटना ही तृणमूल के तोलाबाजों (रंगदारी वसूलने वालों) का काम रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट तृणमूल सरकार दलित, आदिवासी, ओबीसी और महिला विरोधी है।

राशन घोटाला पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार ने आपके राशन की योजना में ही घोटाला कर दिया। इनके नेता, मंत्री राशन घोटाला मामले में जेल में हैं। तृणमूल सरकार आपको कदम-कदम पर लूट रही है। उन्होंने सिलीगुड़ी से एक बार फिर भाजपा को बड़े बहुमत से जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि यहां की हर एक बूथ पर भाजपा का कमल खिलना चाहिए।

Drugs तस्करी का मास्टरमाइंड फिल्म प्रोड्यूसर गिरफ्तार! जानिये, कहां तक फैला था जाफर सादिक का जाल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.